पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के फॉर्म



आवेदन-पत्र
(4.15-A) अविवादित बंटवारा करना (धारा 178 के अंतर्गत)
=== हितग्राही का आधार नम्बर ===
1. आवेदक से संबंधित जानकारी
नाम
*
पिता/पति का नाम
*
आयु (वर्ष में)
*
जाति
*
जिला
*
उपखण्ड
तहसील
*
2. शामलात का विवरण
ग्राम
*
खाता क्रमांक
*
कुल किता
*
कुल रकबा(हैक्टर में)
*
पटवारी हल्का क्रमांक
3. भूमि-स्वामियों का विवरण
अध्यतन करने हेतु विकल्प हटाने हेतु विकल्प सं. क्र. खाते में अभिलिखित भूमि-स्वामी का नाम भूमि-स्वामी का अंश खाता क्रमांक खसरा क्रमांक रकबा (हेक्टर में)
खाते में अभिलिखित भूमि-स्वामी का नाम *
भूमि-स्वामी का अंश *
खाता क्रमांक *
खसरा क्रमांक *
रकबा (हेक्टर में) *
4. यह कि मैं उक्त खाते में अपने हिस्से एवं कब्जानुसार भूमि का बंटवारा चाहता हूँ जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार का कोर्इ विवाद न हो । यह भी खाते के सहखातेदार भी बटवारे में सहमत हैं ।
5. यह कि नियमानुसार सहखातेदारों को आहूत करने के लिए मेरे द्वारा तलवाना जमा कर दिया गया है ।
6. मैं यह भी कथन करता हूँ कि उक्त बटवारा पूर्णत: निर्विवादित हैं एवं प्रश्नाधीन खाता जिसके विभाजन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है ,के संबंध में किसी भी न्यायालय में कोर्इ भी राजस्व प्रकरण न तो पूर्व से प्रचलित है और न ही किसी न्यायालय से प्रश्नाधीन भूमि पर किसी प्रकार का कोर्इ स्थगन है ।
     अत: मध्यप्रदेष भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 178 अन्तर्गत प्रश्नाधीन भूमि का मेरे अंशनुसार बंटवारा आदेश प्रदान करने का कष्ट करें।
आवश्यक दस्तावेज (आवेदक द्वारा स्वप्रमाणित) :

दिनांक :
स्थान :

(हस्ताक्षर)

आवेदक का नाम



Source: http://mpedistrict.gov.in Monday, May 13, 2024 11:19 PM