पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के फॉर्म



आवेदन-पत्र
11.9 ध्वनि विस्तारक यंत्र को धीमी गति से उपयोग किये जाने की अनुमति वाबत
1. आवेदक/ संस्था का नाम *
2. आवेदक/ संस्‍था का पूर्ण पता *

Max Length 200 characters

3. आवेदक/संस्‍था के अध्‍यक्ष/सचिव का मोबाईल नं
4.आधार कार्ड नं *
5.कार्यक्रम/सभा/चल समारोह/रैली/धरना प्रदर्शन का दिनांक एवं समय
दिनांक से (DD/MM/YYYY) *
समय से (HH:MM) *
समय तक (HH:MM) *
6. कार्यक्रम/सभा/चल समारोह/रैली/धरना प्रदर्शन का स्‍थान एवं रूट *
7. कार्यक्रम/सभा/चल समारोह में शामिल होने वाले VVIP/VIP का विवरण *

Max Length 250 characters

8. कार्यक्रम/सभा/चल समारोह/रैली/धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने वाले व्‍यक्त्यिों की अनुमानित संख्‍या *
9. चल/समारोह रैली में उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों का रजिस्‍ट्रेशन एवं चालकों के लायसेंस क्रमांक(सूची संलग्‍न करें) एवं वाहनों की संख्‍या *
10. कार्यक्रम/स्‍थल/सभा/चल समारोह/रैली में वालिंटियर्स की संख्‍या *
11.प्रयोजन *
कार्यक्रम का नाम:

 

: स्व-घोषणा :

 

मैं, यह घोषणा करता हूँ कि, आवेदन पत्र में दी गई उपरोक्‍त विशिष्टियां मेरी सर्वोत्‍तम जानकारी और विश्‍वास के साथ, सत्‍य, पूर्ण और सही है। मैं स्‍वयं आयोजन समिति एवं कार्यक्रम में शामिल होने वाले वालिंटियर्स की तरफ से यह भी वचन देता हॅूं कि, कार्यक्रम/सभा/चल समारोह/रैली/धरना प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक मार्ग अवरूद्ध न हो और जन सामान्‍य के क्रियाकलापों में किसी प्रकार के व्‍यावधान न हों इस बात का ध्‍यान रखा जायेगा। कार्यक्रम/सभा/चल समारोह/रैली धरना प्रदर्शन हेतु आवश्‍यकता अनुसार वालिंटियर्स रहेंगे। कार्यक्रम/चल समारोहरै/ रैली के दौरान किसी प्रकार के भड़काऊ भाषण का प्रयोग नहीं किया जायेगा एवं किसी भी प्रकार के हथियार का उपयोग नहीं किया जायेगा। कार्यक्रम/सभा/चल समारोह/रैली धरना प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न करेंगे। अनुमति में उल्‍लेखित किसी भी शर्त का उल्‍लंघन नही किया जायेगा।

  • स्‍थान..................
  • तारीख..................

(आवेदक के हस्‍ताक्षर या अंगूठे की छाप)

 
आवश्यक दस्तावेज (आवेदक द्वारा स्वप्रमाणित) :

दिनांक :
स्थान :

(हस्ताक्षर)

आवेदक का नाम



Source: http://mpedistrict.gov.in Friday, May 10, 2024 6:20 AM