पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के फॉर्म



आवेदन-पत्र
(4.9-C) संभाग स्तरीय रिकॉर्ड रूम से राजस्व न्यायालय (राजस्व मंडल को छोड़कर) में प्रचलित प्रकरणों में पारित आदेश/अंतरिम आदेश या अन्य दस्तावेज की सत्यप्रतिलिपि पक्षकार को प्रदाय करना
1. आवेदक का नाम *
2. पिता/पति का नाम *
3. मेाबाइल नंबर
4. प्रकरणों में पारित आदेश/अंतरिम आदेश या अन्य दस्तावेज जिसकी सत्यप्रतिलिपी चाही गई है, का विवरण
I. संबंधित न्यायालय का नाम
*
II. प्रकरण क्रमांक
*
III. वर्ष
*
IV. पक्षकारों के नाम
वादी संबंधी जानकारी
अध्यतन करने हेतु विकल्प हटाने हेतु विकल्प सं. क्र. 1. वादी का नाम 2. वादी का विवरण
1. वादी का नाम *
2. वादी का विवरण *
प्रतिवादी संबंधी जानकारी
अध्यतन करने हेतु विकल्प हटाने हेतु विकल्प सं. क्र. 1. प्रतिवादी का नाम 2. प्रतिवादी का विवरण
1. प्रतिवादी का नाम *
2. प्रतिवादी का विवरण *
V. संभाग का नाम
*
VI. जिले का नाम
*
VII. तहसील का नाम
*
VIII. राजस्व निरीक्षक मंडल का नाम
*
XI. पटवारी हल्का नंबर
*
5. चाहे गये अभिलेख के पृष्ठों कि संख्या *
           मुझे वांछित आदेश/अंतरिम आदेश या अन्य दस्तावेज जिसकी सत्यप्रतिलिपी संबंधित लोक सेवा हेतु निर्धारित समयावधि 15 दिवस में प्रदान करने का कष्ट करें। यदि मेरे द्वारा जमा किया गया शुल्क अनुमानित शुल्क से कम पाया गया तो अतिरिक्त राशि मैं लोक सेवा केन्द्र पर जमा करवा दूंगा ।
टीप:
I. आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथं 5 रूपये के न्याय शुल्क चस्पा ,प्रति पृष्ठ के मान से निर्धारित शुल्क तथा कलेक्टर द्वारा लोक सेवा केन्द्र हेतु निर्धारित प्रक्रिया शुल्क साथ लोक सेवा केन्द्र पर जमा करेगा ।
II. मध्यप्रदेष भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 256 मध्यप्रदेष भू-राजस्व संहिता 1959 के नियम 22 अन्तर्गत समस्त प्रतिलिपियाँ चाहे अग्रेंजी या अन्य भारतीय भाषा में हों उनको तैयार करने का शुल्क प्रति (360 शब्दों या उसके भाग के लिये 10.00 रूपये ) के मान से मुद्रांक लेबल्स चस्पा करने के लिए संबंधित लोक सेवा केन्द्र पर नगद जमा करना होगा ।
III. संबंधित लोक सेवा केन्द्र उक्त शुल्क को संबंधित पदाभिहित अधिकारी को मुद्रांक लेबल्स चस्पा करने के लिए प्राप्त राशि संबंधित पदाभिहित अधिकारी को उपलब्ध करवाना सुनिष्चित करगा । यदि आवेदक से प्राप्त राशि प्रतिलिपी तैयार पर कमी की दशा में वसूली योग्य होगी एवं अधिक होने पर वापिसी योग्य होगी ।

दिनांक :
स्थान :

(हस्ताक्षर)

आवेदक का नाम



Source: http://mpedistrict.gov.in Thursday, November 14, 2024 11:41 PM