1. छात्र/छात्रा द्वारा भरे गये निर्धारित आवेदन पत्र की मूलप्रति। (नियोजक द्वारा प्रमाण पत्र, छात्र/छात्रा द्वारा घोषणा पत्र, महाविधियालय का प्रमाणीकरण एवं छात्र-छात्रा का बैंक खाता आधार से सीडिंग होने का प्रमाणीकरण सहित |) *
2. आवेदक द्वारा उत्तीर्ण की गई कक्षा (विगत वर्ष) की स्वसत्यापित अंकसूची की छायाप्रति | *
3. आवेदक के बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें उसका नाम, बैंक खाता क्रमांक एवं IFSC कोड स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा हो। *
4. आवेदक छात्र/छात्रा के समग्र परिवार कार्ड की छायाप्रति। *
5. आवेदक छात्र/छात्रा के आधार पत्र की छायाप्रति। *
6. आवेदक छात्र/छात्रा के माता/पिता के आधार पत्र की छायाप्रति। *